नई दिल्ली: जेल से रिहा होने के बाद कन्हैया ने आज जेएनयू में जोरदार भाषण दिया.
LIVE:
काठ की हांडी कितना बार चढ़ाओगे भाई, इनकी कोशिश होती है चीजों को भटकाया जाए
ध्यान भटकाओ प्रस्ताव ये बाहर लाते हैं.
मोदी जी हिटलर की बात करिए या मुसोलिनी की ही बात कर दीजिए जिसकी काली टोपी लगाते हैं.
कन्हैया ने मोदी पर तंज करते हुए कहा-मन की बात करते हैं, सुनते नहीं हैं
भुखमरी, भ्रष्टाचार से आजादी चाहते हैं
जेएनयू को बदनाम करने की कोशिश, जेएनयू पर हमला नियोजित
भारत से नहीं लेकिन भारत में आजादी मांग रहे हैं.
इस मुल्क से हम अल्पसंख्यक, महिला और सभी दबे लोगों की आजादी की बात कर रहे हैं.
हम असली क्रांति वाले हैं.
पीएम ने ट्विट किया 'सत्यमेव जयते', चूंकि ये शब्द संवैधानिक है और सबका है तो मैं भी कहूंगा 'सत्यमेव जयते'.
रोहित वेमुला के लिए जो लड़ रहे हैं, उन्हें धन्यवाद.
जब लड़ाई विचारधारा की हो तो किसी व्यक्ति का नाम लेकर उसे पब्लिसिटी नहीं देना चाहिए, इसलिए किसी का नाम नहीं लूंगा.
उनके खिलाफ बोलेंगे तो उनका साइबर सेल आपका डॉक्टर्ड वीडियो भेजेगा.
कन्हैया ने लगाए 'आजादी' के नारे, छात्रों ने लगाए 'जय भीम' के नारे.
जेल से रिहा होने के बाद कन्हैया कुमार ने जेएनयू में सभा को संबोधित कर रहे हैं.